28 C
Lucknow
Wednesday, September 11, 2024

देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना संक्रमण के 14 नए मामले, 443 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार कम हो रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14,306 नए मामले आए है। इस दौरान 18,762 लोगों की रिकवरी हुईं है और 443 लोगों की कोरोना से मौत हुई। जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,538 मामले और 71 मौतें शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आए नए आंकड़ों को मिलाकर अब कुल संक्रमित मामले 3,41,89,774 पहुंच गए हैं। कुल संक्रमित मामलों में सेे कुल ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 3,35,67,367 पहुंच गया है। वहीं देश में अभी भी 1,67,695 सक्रिय मामले हैं। इस जानलेवा वायरस से अब तक देश में 4,54,712 लोगों की जान जा चुकी है।

देश में कोरोना के खिलाफ देश में टीकाकरण भी तेजी से हो रहा है। लगातार लोगों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए जागरुक किया जा रहा है। जगह-जगह वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं। अब तक देश में 1,02,27,12,895 वैक्सीनेशन हो चुका है।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें