नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से देश में कम हुए है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 14,146 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,788 लोग डिस्चार्ज हुए और 144 लोगों की मृत्यु दर्ज़ हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में आए कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,40,67,719 पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,34,19,749 कोरोना संक्रमण व्यक्ति इलाज के उपरांत डिस्चार्ज हो चुके है। वहीं कोरोना वायरस के 1,95,846 मामले अभी भी सक्रिय है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण से 4,52,124 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड वैक्सीन की 41,20,772 डोज़ दी गई। अब तक पूरे देश में कुल वैक्सीनेशन की संख्या 97,65,89,540 है।