सरफराज़ अहमद:NOI।
नानपारा, बहराइच। अपराध एवं अपराधियों एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक बहराइच सभा राज द्वारा आदेश निर्देश निर्गत किए गए थे निर्गत आदेशो और निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रविंद्र सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक नानपारा विजय प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा विनोद अग्निहोत्री के निर्देशन में गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कैनाथ पुत्री वकील अहमद निवासी कसाई टोला जो चोरी छिपे स्मैक का कारोबार करती है। सूचना मिलने पर मय महिला आरक्षी के साथ टीम ने पहुंच कर कसाई मोहल्ला से आगे अमर माता मंदिर के पास से महिला को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान 15 ग्राम स्मैक बरामद हुआ जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या 329/18 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।