का आज भाजपा ने विजय संकल्प रैली के माध्यम से पूरे प्रदेश में एक साथ शंखनाद किया है जिसके अंतर्गत प्रदेश भर में भाजपा के शीर्ष नेता गण रैलियां करके भाजपा के पक्ष में वोट मांगने के लिये धरातल पर उतर आये हैं,इसी क्रम में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज बहराइच के गुल्लाबीर मन्दिर प्रांगण से चुनावी यात्रा का शुभारम्भ करते हुये सीधे तौर पर सपा बसपा गठबन्धन पर निशाना साधते हुये कहा कि कल तक जो लोग एक दूसरे के लिये नफरत उगलते थे आज सत्ता की चाहत में एक दूसरे की बैसाखी बन गये हैं,वहीं उन्होंने एक बार फिर धार्मिक हथकंडे का सहारा लेते हुए जनता जनार्दन के समक्ष धार्मिक श्लोकों के जरिये जागरूकता पैदा करने का प्रयास किया…….