28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

राजस्थान में 17 नेताओं ने बीजेपी को किया ज्वाइन, अरुण सिंह बोले- हम प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएंगे

एजेंसी | राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए शनिवार का दिन बड़ा महत्वपूर्ण रहा। आज जयपुर में विभिन्न पार्टियों और सेवानिवृत आईएएस और आईपीएस समेत 17 नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। ज्वाॅइन कराते समय राजस्थान बीजेपी के प्रभारी अरूण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे। प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के इतने कम विधायक आएंगे कि फाॅरच्यूनर में बैठकर जाएंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश सीपी जोशी ने कहा कि सभी नेताओं ने बिना शर्त के पार्टी ज्वाॅइन की है। इसके साथ ही सभी ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का संकल्प लिया है। पार्टी का दामन थामने वाले नेताओं में पूर्व आईपीएस जसवंत संपतराम, लल्लूराम बैरवा, केआर मेघवाल, डाॅ. शिवचरण कुशवाह, रविंद्र सिंह बोहरा, पवन दुग्गल, विवेक सिंह बोहरा, रानी दुग्गल, पूर्व आईएएस डाॅ. एसपी सिंह, मनोज शर्मा, ममता कंवर, डीडी कुमावत, धनसिंह रावत, दिनेश रंगा और गीता वर्मा शामिल हैं। हालांकि इनमें कोई भी नेता बड़ी छवि का नहीं था।

बीजेपी का परिवार और बढ़ गया है। सिंह ने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी की लहर चल रही है। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम गहलोत ने सच बोलने वाले मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है।

आज कांग्रेस की हालत डूबती हुई नाव की तरह हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों से प्रभावित होकर आमजन और दूसरे दलों के नेताओं का भाजपा में विश्वास बढ़ता जा रहा है। आज जहां कांग्रेस एक ओर कमजोर होती जा रही है वहीं भाजपा का कारवां, अधिक सशक्त और मजबूत होता जा रहा है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें