नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मात्र 17 नए मामले सामने आए है। इस दौरान कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई और 30 कोरोना संक्रमितों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,38,250 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 14,12,790 कोरोना रोगी इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किए जा चुके है। वहीं 377 कोरोना मामले अभी भी सक्रिय है। जिनका इलाज चल रहा है। अब तक 25,083 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।