लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में रविवार को 17,185 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है। 8,202 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 1,03,474 हो गई है। राज्य में अब तक 22,963 कोरोना रोगियों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक 17,07,675 कोरोना मरीजों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में 2,57,694 कोरोना टेस्ट किये गये। अब तक 9 करोड़ 63 लाख 19 हजार 110 सैंपल की जांच हो चुकी है। वहीं प्रदेश में 22 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं।
राजधानी लखनऊ में रविवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 2,392 नए केस आए है। इस दौरान राजधानी में 626 लोगों की रिकवरी हुई है और किसी की भी मौत नहीं हुई है। लखनऊ में एक्टिव मामलों की संख्या 16,395 हो गई है। वहीं अब तक 2,652 लोगों की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है और अब तक 2,37,961 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके है।
प्रदेश के गाजियाबाद में 2099, गौतमबुद्ध नगर में 1498, मेरठ में 1206, वाराणसी में 537, आगरा में 492, मुरादाबाद में 377, कानपुर नगर में 405, प्रयागराज में 426, गोरखपुर में 323, मुजफ्फरनगर में 322, मथुरा में 296 और सहारपुर में 458 नए मरीज मिले। वहीं, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजीपुर, चंदौली, बस्ती, बलिया, श्रावस्ती और भदोही में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वही, एक्टिव केसों में गौतमबुद्ध नगर 12,706 सक्रिय मामलों से साथ दूसरे नंबर पर है और गाजियाबाद में 11,246 मामलों के साथ तीसरे पायदान पर है।