यूपी सीतापुर के नगर पालिका के कार्यों से असंतुष्ट 18 सभासदों ने जिलाधिकारी को सौंपने पहुंचे अपना इस्तीफा ।
आपको बताते चलें सीतापुर जनपद के नगर पालिका मिश्रिख के18 सभासदों ने जिलाधिकारी सीतापुर अखिलेश तिवारी को कुछ समय पूर्व में अवगत कराया था कि नगर पालिका मिश्रित मैं जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह अवैध तरीके से मानक विहीन कराए जा रहे हैं ना ही बोर्ड की मीटिंग में करायी जाती है ना ही हम लोगों को सूचना दी जाती है नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरला देवी भार्गव व अधिशासी अभियंता द्वारा मनमाने तरीके से यहां पर कार्य कराया जाता है अभी मौजूदा में कई नालों का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पूरा मटेरियल मानक विहीन लगाया जा रहा है मगर जिला प्रशासन ने कोई भी कार्यवाही नहीं की इसीलिए हम सभी 18 सभासद जिलाधिकारी को इस्तीफा सौंपने आए हैं