28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

देश में बीते 24 घंटों में आए कोरोना संक्रमण के 18 हजार नए केस, रिकवरी दर 98 प्रतिशत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर से कमी देखने को मिली है। भारत में एक दिन में 18 हजार कोरोना को नए रोगी मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घटों में कोरोना संक्रमण के 18,132 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 21,563 लोगों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है और 193 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो गई है। वहीं रिवकरी दर अब 98 प्रतिशत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वासरस के नए मामलों के साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 3,36,78,786 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक देशभर में 3,32,93,478 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 के 2,27,347 मामले अभी भी एक्टिव है और भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,50,782 रोगियों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में अब तक कुल: 95,19,84,373 लोगों कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 96.75 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 8.43 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

 

 

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें