दीपक ठाकुर
केंद्र सरकार की एडवाइजरी के बाद यूपी सरकार ने क्लास 9 से 12 तक की पढ़ाई को स्कूल से संचालित करने की अनुमति दे दी है लेकिन इसके लिए सरकार ने सख्त गाइडलाइन भी जारी की है जिसका पालन सभी स्कूलों को करना अनिवार्य होगा।गाइडलाइन में कहा गया है कि बच्चों को दो पाली में पढ़ाई कराई जाए बच्चो में 6 फिट की दूरी रखी जाए साथ ही स्कूलो को समय समय पर सेनिटाइज किया जाए और यदि किसी बच्चे को कोई दिक्कत आये तो उसे घर भेज दिया जाए सरकारी गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि अभिभावकों की मर्ज़ी के बिना कोई भी बच्चा स्कूल ना आये।
प्रदेश सरकार की गाइडलाइन में एक बात जो सबसे अच्छी है वो ये के भले ही 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गई हो पर ऑनलाइन क्लासेस को बंद नही किया जाएगा बल्कि इसमें और विस्तार और सुधार करने की बात कही गई है जिससे अभिभावकों को काफी सन्तुष्टि हुई है पहले उनके मन मे जो पढाई छूटने का डर था अब वो दूर हो गया है क्योंकि इस कोरोना काल मे शायद ही कोई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजकर पढाई करवाना चाहेगा।
यूपी सरकार की स्कूल को लेकर दी गई गाइडलाइन काफी संतोष जनक है इसमें बच्चो का पूरा ध्यान रखा गया है ऑनलाइन क्लासेस की महत्वता को भी समझा गया है लेकिन सरकार को अभी इसके आगे भी देखने की ज़रूरत है जैसे जो स्कूल सरकारी गाइडलाइन का अनदेखा करते नज़र आये उन पर दंडनात्मक कार्यवाही की जाए साथ ही स्कूलों का औचक निरीक्षण किये जाने की भी व्यवस्था की जाए ताकि कोई स्कूल देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके।