लखनऊ -: देश में आजादी के बाद से आज तक व्यापारी संगठनों द्वारा क्षेत्रीय बाजारों के स्तर पर एवं महानगरों जिलों में इकाइयों का गठन होता रहा है पहली बार “अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल” विधानसभा वार अपनी इकाइयों का गठन प्रारंभ करने जा रहे हैंl
आज गौतम बुध मार्ग स्थित होटल “एस.पी. इंटरनेशनल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की राजधानी लखनऊ में “14 दिनों” के भीतर विधानसभा की इकाइयों का गठन हो जाना चाहिए उन्होंने विधानसभा प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रीय बाजारों के आधार पर विधानसभा वार इकाइयों को गठित करने का निर्देश दिया l
बंसल ने स्पष्ट कहा कि व्यापार मंडल ऐसा संगठन है जिसमें जाति और धर्म का कोई भेद नहीं है इसलिए सभी जातियों और धर्मों का समावेश इन इकाइयों में होना चाहिए किसी एक जाति या धर्म विशेष के व्यापारियों को अतिरिक्त प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिए ।
संगठन के प्रदेश प्रवक्ता एवं महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि
उन्होंने मंडल प्रभारी हाफिज जलील अहमद सिद्धकी, महामंत्री सुरेश छाबलानी, नगर कार्यवाह अध्यक्ष जावेद बेग, जिलाध्यक्ष नुजहत खान, महामंत्री सुनील गुप्ता, कन्हैया लाल मौर्य, युवा अध्यक्ष असीम मार्शल, महामंत्री अश्वनी वर्मा, जिला युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता महामंत्री नीरज गुप्ता, को अति शीघ्र जिले एवं लखनऊ महानगर की इकाई का शपथ ग्रहण आयोजित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पश्चिम विधानसभा के प्रभारी अनिल अवस्थी बाबा, सरोजनी नगर विधानसभा के प्रभारी मुकेश यादव, मोहनलालगंज के प्रभारी सुनील गुप्ता, बख्शी का तालाब की सहप्रभारी अनुराधा जयसवाल, मलिहाबाद के प्रभारी नुजहत खान को शुभकामनाएं देते हुए अति शीघ्र संगठनात्मक इकाइयों के साथ साथ व्यापारी की हर समस्या मैं खड़े रहने का निर्देश दिया ।
बैठक में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, युवा प्रदेश महामंत्री रितेश गुप्ता, लखनऊ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यापारी नेता राजेंद्र गुप्ता, महिला नगर अध्यक्ष अनीता जयसवाल, पतंजलि यादव, आनंद रस्तोगी, पदम् जैन, अनुज गौतम, अनिल मेघानी, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, रूप यादव, मो. सलिम,परवेज अख्तर, ज्योति अग्रवाल, बीनू मिश्रा, एकता अग्रवाल, मलखान सिंह, बलराम अग्रवाल सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
भवदीय
सुरेश छाबलानी
प्रदेश प्रवक्ता एवं नगर महामंत्री