नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण लगातार बेकाबू होता जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,68,833 नए मामले आए है। 1,22,684 लोगों की इस दौरान रिकवरी हुईं है और 402 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 16.66 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 12.84 प्रतिशत है। देश में ओमिक्रोन में मामले अब 28 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पहंुचे चुका है। ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 6,041 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,68,50,962 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,49,47,390 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 14,17,820 हो गए हैं। रिकवरी दर घटकर 94.83 प्रतिशत हो गई है। देश में आज से 4,631 ज्यादा मामले आए हैं। शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2,64,202 मामले आए थे। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 4,85,752 मौतें हो चुकी है।
देश भर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा हैं। भारत में 15-18 आयुवर्ग के 3,25,28,416 बच्चों को अब तक पहली डोज दी गई है। भारत में अब तक कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,56,02,51,117 पहुंच गया है। देश में प्रीकॉशन डोज की कुल 38,04,376 डोज लगाई गईं। जिसमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 16,23,044, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 12,63,448 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 9,17,684 प्रीकॉशन डोज लगाई गईं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 16,13,740 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 70,07,12,824 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि कोविड के सोमवार को 1.80 लाख, मंगलवार को 1,68,063, बुधवार को 1,94,720 और गुरूवार को 2,47,417 मामले आए थे।