28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के आए 2 लाख 51 हजार नए केस, 627 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैै। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,51,209 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 627 लोगों की मौतें हुई है और 3,47,443 लोगों की रिकवरी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक, देश में कोविड-19 से संक्रमित कुल मामलों में से अब तक 3,80,24,771 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब लगातार घट रही है। भारत में एक्टिव मामालों की संख्या 21,05,611 हो गई हैं। वहीं रिकवरी दर अब 93.60 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना वायरस का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 15.88 प्रतिशत है और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 17.47 प्रतिशत है।

देश भर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में 15-18 आयुवर्ग के 4,43,89,137 बच्चों को अब तक पहली डोज दी गई है। देश में प्रीकॉशन की कुल 1,03,41,442 डोज लगाई गईं। इनमें से हेल्थकेयर वर्कर्स को 30,80,268, फ्रंटलाइन वर्कर्स को 32,72,230 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को 39,88,944 प्रीकॉशन डोज लगाई गईं। भारत में अब तक कोविड वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 1,64,44,73,216 पहुंच गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,82,307 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 72,37,48,555 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। बता दें कि देश में कल यानि गुरुवार को कोरोना वायरस के 2,86,384 नए केस आए थे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें