28 C
Lucknow
Friday, September 13, 2024

20 करोड़ के हीरा लूट मामले में उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार

सूरत
14 मार्च को सूरत में कटारगम के एक भीड़भाड़ वाले डायमंड हब से 20 करोड़ रुपये के हीरे की लूट में कथित रूप से शामिल होने के आरोप में अपराध शाखा के अधिकारियों ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में पता चला कि कुल 2,200 कैरट के हीरे लूटे गए थे और पुलिस ने लूटे गए सामान और हीरों को बरामद कर लिया है।
20 करोड़ की लूट में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी 34 वर्षीय अर्जुन उर्फ अरविंद संतनारायण पांडे और अंबेडकरनगर निवासी 26 साल के मानवेंद्र उर्फ मनीष कृष्ण कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है। पांडे पिछले कई साल से शहर में रहकर सेक्यॉरिटी सर्विस शुरू करने की योजना बना रहा था। वह फिलहाल प्रफेशनल ट्रेनिंग देने वाली एक फर्म में काम कर रहा था। वहीं ठाकुर हाल ही में शहर में शिफ्ट हुआ था और उसके पास कोई पक्की नौकरी नहीं थी।
पुलिस ने केस में मोहित विश्वप्रताप राणा नाम के तीसरे युवक के शामिल होने के बारे में भी पता लगाया। पांडे राणा को जानता था और उससे अपराध में मदद करने को कहा था। पुलिस अब तक राणा को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। सूरत के पुलिस कमिश्नर सतीश शर्मा ने कहा, ‘शहर में पुलिस की टीमों ने अच्छा काम किया है और जल्द से जल्द खुलाया किया है। हमने लूट का सामान बरामद किया है और जल्द ही बाकी गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें