दीपक ठाकुर:NOI।
आप सभी लखनऊ वासियों को सहर्ष सूचित कर रहा हूँ कि उनके अपने शहर लखनऊ में परम् पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी द्वारा दिनांक 20 जनवरी दिन रविवार से 26 जनवरी दिन शनिवार तक श्रीमद भागवत कथामृत का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।ये जानकारी कार्यक्रम के आयोजक रविन्द्र यादव ने इस सम्बंध में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान दी।इस मौके पर उन्होंने राजधानी वासियों से निवेदन करते हुए कहा कि इस कथामृत का स्थान सेक्टर जे,रेल नगर मैदान,बंगला बाजार चौराहा पर है जहां आप सब आकर परम् पूज्य दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा जी के मुख से भागवत कथा का आनंद ले सकते हैं।
आपको बता दें कि इसी श्रंखला में एक कलश यात्रा भी निकाली जानी है कल दिनांक 19 जनवरी 2019 शनिवार को प्रातः 11 बजे से न्यू गुड़ौरा से कलश यात्रा प्रारंभ होकर रेल नगर बंगला बाजार चौराहा (कथा पांडाल) तक आएगी । जिसमे आप सभी शहरवासी भागीदारी कर सकते हैं।देखा जाए तो एक तरफ प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन तो वही दूसरी तरफ प्रदेश की राजधानी में भागवत अमृतकथा बड़ा ही सुंदर संयोग बनकर आया है इसलिए आशा है कि भागवत अमृतकथा का आयोजन भी सफल रहेगा।