28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

20 टन के एक ट्रक से स्कूटी की हुर्इ टक्कर, फिर हुआ चमत्कार अौर बच गर्इ महिला की जान

​नर्इ दिल्ली:स्कूटी सवार एक महिला की जल्दबाजी से उसकी जान पर बन आर्इ। ये वीडियो थाइलैंड के चियांग मार्इ का है। जहां पर 20 टन के एक ट्रक से स्कूटी की टक्कर हो गर्इ।

टर्न लेने से पहले डाइवर ने आहिस्ता से ट्रक को एक दिशा की आेर मोड़ा, जहां पर एक रास्ता जा रहा था ट्रक ड्राइवर की कोशिश अपने ट्रक को उस रास्ते पर ले जाने की आेर थी।

इसी दौरान एक स्कूटी सवार महिला अपनी स्कूटी काे लेकर सीधे ट्रक में जा घुसी। एेसा लगता है कि महिला का ध्यान कहीं आैर होगा। ट्रक को मुड़ता हुआ देखकर वो हड़बड़ा गर्इ होगी आैर अपनी स्कूटी को संभाल नहीं सकी होगी। इसके बाद उसने सीधे ट्रक को टक्कर मार दी।

इस हादसे को देखकर तो यही लगता है कि महिला की जान चली गर्इ होगी, लेकिन ये बेहद आश्र्चर्यजनक है कि हादसे में महिला की जान बच गर्इ। हालांकि उसके पैर की हड्डी टूट गर्इ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें