28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

20 फुट के अजगर को शिकार करते देख लोगों के होश उड़ गए।

*डिस्कवरी जैसा सीरियल देखने को उमड़े हज़ारो लोग।*

एंकर,

अब तो चम्बल में आम हो गए हैं अजगरों के शिकार के वाकये।

:-चम्बल घाटी में ऐसी तस्वीरें सामने आने लगी हैं जिनको देखकर ऐसा लगने लगा है मानो यह चम्बल न होकर अजगरों का सबसे बड़ा आशियाना बन गया है।अजगरों के शिकार करने की ऐसी तस्वीर सामने आने लगी है जो न कभी पहले लोगो ने देखी ही नही थी न लोग इसकी कल्पना कर सकते हैं।ऐसे शिकार की लाइव तस्वीरे तो डिस्कवरी चैनल पर देखने को मिलती है।
लेकिन अब तो साक्षात में खुली आंखो से लोगो ने अजगर को शिकार करते हुए देखा है ।ऐसा दृश्य जिसे देखकर लोगों ने अपने मुह में उंगलियां दबा ली।
कभी खूंखार डाकुओं की शरणस्थली के तौर पर पहचाने जाने वाले उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के चकरनगर इलाके के नगला जोर गांव 1 अजगर ने एक नीलगाय को अपनी जद में ले लिया।
अजगर की पकड़ इतनी मजबूत थी कि गांव वाले उसको किसी भी सूरत में मुक्त कराने की स्थिति में नही आ सके।
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।ग्रामीणों ने वन विभाग के अफसरों की मदद ली।
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंची तो लेकिन वो परंपरागत पूरी तरह से परिपक्व नही थी,तथा अजगर को पकड़ने में नाकामयाबी हासिल की।
वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की तरह ही मशक्कत करके अजगर को नीलगाय से अलग करने की कोशिश की,लेकिन तब तक नीलगाय को अजगर मौत का शिकार बना चुका था।
अजगर लगभग 20 से 22 फुट का बताया जा रहा है जिसके चलते किसी भी ग्रामीण की अजगर को पकड़ने की हिम्मत नही हुई।
वन विभाग के जो भी अधिकारी अजगर को पकड़ने पहुंचे वो अजगर की लंबाई को देखकर हैरत में पड़ गए।
स्थिति को देखते हुए मौके पर बुलाई गई वन विभाग की एक्सपर्ट टीम।
मौके पर पहुंचे चकर नगर के वन विभाग के रेंजर सर्वेश भदौरिया व उनकी एक्सपर्ट टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को अपने कब्जे में ले लिया।
अजगर को तो पकड़ लिया गया लेकिन वन विभाग के अधिकारी नीलगाय को नही बचा सके।
मौके ओर पहुंची दूसरी वन विभाग की एक्सपर्ट टीम ने अजगर को तो पकड़ लिया लेकिन एक्सपर्ट टीम का भी मानना है कि उन्होंने इतने बड़े अजगर को पहली बार देखा है।
20 फुट के अजगर को देख ग्रामीण दहशत में है।
वन विभाग के अधिकारियो ने अजगर को पकड़ने के बाद एक बोरे में बंद कर दिया तथा जंगल ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें