नई दिल्ली : 28 अप्रैल को रिलीज हुई एसएस राजमौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ दो ही दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार गई है. पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने ऐतिहासिक आंकड़े देश को दिए. आज से पहले भारत ने किसी फिल्म को लेकर पहले ही दिन इस तरह का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं दिया था.
इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा जगत के ना जाने कितने ही रिकॉर्ड्स को रिलीज के साथ ही ध्वस्त कर दिया है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये फिल्म शाहरुख खान की एक फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है.
‘बाहुबली 2’ ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है, लेकिन बाहूबली- 2 शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ से एक रिकॉर्ड में पीछे रह गई है.
दरअसल, निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली-2’ ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 41 करोड़ की कमाई की है, जो कि आमिर खान की ‘दंगल’ (29.78 करोड) और सलमान खान की ‘सुल्तान’ (36.54 करोड) से खासी आगे है.
लेकिन यह शाहरुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ को पछाड़ने में यह फिल्म असफल रही है. शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने हिन्दी भाषी क्षेत्रों में पहले दिन 42.62 करोड़ का कारोबार किया था, जबकि बाहुबली-2 ने पहले दिन हिन्दी भाषी क्षेत्रों में 41 करोड़ का कारोबार किया है.
हालांकि, समस्त भाषाओं (हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम) में मिलाकर बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 121 करोड़ नैट का कारोबार किया है. यहां हम सिर्फ हिन्दी भाषी क्षेत्रों के आंकडों की तुलना कर रहे हैं, जिसके चलते शाहरुख खान ने अपनी बादशाहत कायम रखी है.
हैप्पी न्यू ईयर (2014) ने पहले दिन हिन्दी में 42.62 करोड़, तेलुगु मे 1.43 करोड़, तमिल में 92 लाख का कारोबार करते हुए कुल 44.97 करोड़ का कलेक्शन किया था.