नई दिल्ली एजेंसी। मानवाधिकारवादी संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि 2015 की तुलना में 2016 में भारत में मौत की सजा देने के मामले में 81 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
मौत की सजाओं पर वैश्विक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने 2016 में 136 मौत की सजाएं सुनाई जबकि 2015 में यह आंक़़डा 75 था। मौत की सजाएं ज्यादातर हत्या के अपराधियों को दी गई। एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक हालांकि 2016 में एक भी अपराधी को सजा-ए-मौत नहीं दी गई, लेकिन इस साल के अंत में करीब 400 कैदी मौत की सजा का इंतजार कर रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक चीन दुनिया में सबसे ज्यादा फांसी की सजा देने वाला देश है। 2014 से 2016 के दौरान 931 लोगों को मौत की सजा दी गई।