28 C
Lucknow
Saturday, September 7, 2024

2019 में साथ लड़ेंगी एसपी-बीएसपी, दोनों को मिलेंगी सम्मानित संख्या में सीटें: आजम खान

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि एसपी और बीएसपी 2019 के लिए एक मजबूत और टिकाऊ गठबंधन बनाएंगे। हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में आजम ने कहा कि इसके लिए एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती आपस में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा करेंगे और दोनों पार्टियां एक सम्मानित संख्या पर सीटें साझा करेंगी।
आजम खान ने कहा, ‘अगर हम फिर पिछड़ जाएं तो फिर हार जाएंगे। यह गठबंधन लंबा चलेगा। एक दुश्मन ने हमें दोस्त बना दिया है।’ बता दें कि बुधवार को आए उपचुनाव नतीजों के बाद जब अखिलेश यादव मायावती से मिलने गए, तो आजम खान भी उनके साथ मौजूद थे। यहां पर मायावती और अखिलेश ने लगभग एक घंटे तक चर्चा की।
पूर्व मंत्री आजम ने कहा, ‘दोनों के बीच बेहद शांत और अच्छे माहौल में बातचीत हुई। बातचीत इतनी बढ़िया रही कि लगा ही नहीं कि इन दोनों के बीच कोई गड़बड़ रही हो।’ 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर आजम ने कहा, ‘किसी को अपना ना बनाओ तो उसके हो जाओ। खत्म कर दो गिले आज मिलकर गले, खैर यूंही सही, हम बुरे, तुम भले।’
आजम ने यह भी इशारा किया कि हो सकता है कांग्रेस से हमारी थोड़ी नाराजगी रही हो लेकिन अखिलेश पहले ही कह चुके हैं कांग्रेस भी हमारे साथ है। गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर जब आजम खान को याद दिलाया गया कि मायावती पहले ही कह चुकी हैं कि अगर उन्हें पर्याप्त सीटें गठबंधन में मिलती हैं, तभी वह इसके बारे में सोचेंगी। इस सवाल के जवाब में आजम ने कहा, ‘इसमें कोई बुरी बात नहीं है, जो हमारी ताकत है उसे वह मान लेंगी और जो उनकी ताकत है, हम मान लेते हैं। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।’
गौरतलब है कि हाल ही में गोरखपुर और फूलपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव के दौरान बीएसपी ने एसपी कैंडिडेट का समर्थन किया था। चुनाव में एसपी ने दोनों सीटें बीजेपी से छीनते हुए 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले करारा झटका दिया। गोरखपुर सीट पर हार को सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 1989 से यह सीट गोरक्ष पीठ के पास थी। पहली बार बीजेपी की ओर से गोरखनाथ मठ के बाहर का उम्मीदवार उतारा गया था। वहीं फूलपुर सीट डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के पास थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें