नई दिल्ली, एजेंसी | एमडीएच मसाले के पैकेट पर छपी ‘दादाजी’ की फोटो से शायद ही कोई अंजान हो। उनको चहरे को हर कोई पहचानता है लेकिन नाम बहुत कम लोगों ही मालूम होता है। मासाल पैकेट पर छपे वृद्ध व्यक्ति का नाम धर्मपाल गुलाटी है। वे शायद देश के एकलौते सीईओ है जो अपने उत्पाद के विज्ञापन करते नजर आते हैं।
एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक धर्मपाल गुलाटी भारतीय खुदरा बाजार में बिकने वाले उत्पाद के रुप में सबसे अधिक सैलरी लेने वाले सीईओ है। पांचवी पास धर्मपाल गुलाटी ने पिछले वित्तीय वर्ष में 21 करोड़ रुपए सैलरी ली जोकि गोदरेज कंज्यूमर के आदि गोदरेज और विवेक गंभीर, हिंदुस्तान यूनिलिवर के संजीव मेहता और आईटीसी के वाई सी देवेश्वर से भी ज्यादा है।
धर्मपाल गुलाटी की कंपनी ‘महाशियां दी हट्टी’ जो MDH के नाम से ज्यादा लोकप्रिय है, ने इस साल कुल 924 करोड़ रुपए का व्यापार किया, जिसमें कंपनी को 213 करोड़ रुपए शुद्ध लाभ कमाया। इस समय धर्मपाल गुलाटी के उम्र 94 साल है।
पांचवीं पास धर्मपाल गुलाटी को ‘दादा जी’ या ‘महाशयजी’ के नाम से भी जाना जाता है। उनकी पहचान एक ऐसे मेहनती उद्यमी के तौर पर है जो फैक्ट्री, बाजार और डीलर्स का नियमित दौरा करते हैं। जब तक उनको इस बात की तसल्ली नहीं मिल जाती है कि कंपनी में सब कुछ सही चल रहा है, उन्हें चैन नहीं पड़ता है। वह रविवार को भी फैक्ट्री जाते हैं। MDH में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी गुलाटी के पास है।