पिथौरा। रेस्ट हाउस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिवकुमार डहरिया, राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के आगमन पर भाजपा के 21 युवा व महिलाओं ने प्रदेश सचिव असंगठित कामगार कांग्रेस नरेंद्र सेन के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। शिवकुमार डहरिया, राजा देवेंद्र बहादुर सिंह, नरेंद्र सेन, द्वारिकाशीश यादव, कुलवंत खनूजा, अजय नन्द, रणजीत कोसरिया, देवेश निषाद, नन्दू राजपूत, बबलू सोनी, राजू सिन्हा ने नवप्रवेशी युवा व महिलाओं को तिलक लगाकर व मुंह मीठा कराकर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया गया। प्रवेश करने वालो में उत्तम वासुदेव, अनिल वासुदेव, ओमु राजेन्द्र, गौतम अमित, राहुल अग्रवाल, अर्जुन यादव, दीपक वासुदेव, रवि, देवकुमारी, सुरजाबाई, रानी, रोशनी अग्रवाल, राधा बाई, शकुन, मुक्तिबाई, मीना बाई, लता बाई, ईश्वरी ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया।