28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

देश में बीते 24 घंटों में मिले कोविड-19 के 21 हजार नए केस, 271 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक बार फिर से 20 हजार के ऊपर पहुंच गए है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 21,257 नए मामले आए हैं। इस दौरान 24,963 लोगों की रिकवरी हुईं है और 271 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,39,15,569 हो गई है। देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,32,25,221 लोगों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कोरोना संक्रमण के 2,40,221 मामले अभी भी एक्टिव है। कोरोना संक्रमण से अब तक 4,50,127 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भारत में अब तक कुल 93,17,17,191 लोगों को वैक्सीनेशन किया जा चुका है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 13,85,706 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 58,00,43,190 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें