नई दिल्ली, एजेंसी। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपना नया हैंडसेट V7 लॉन्च कर दिया है। इसे फिलहाल इंडोनेशिया में पेश किया गया है। इसे भारतीय मार्किट में 20 नवंबर को लॉन्च किया जाना है। इस फोन की कीमत 3,799,000 इंडोनेशियन रुपे यानी करीब 18,300 रुपये है। इसे गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वैरिएंट में पेश किया गया है। भारतीय मार्किट में इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए इनफिनिक्स Zero 5 से हो सकता है।
Vivo V7 के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट पर काम करता है जिसपर फनटच ओएस 3.2 की स्कीन दी गई है। इसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूलशन 720×1440 है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है। इसमें 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर से लैस है। साथ ही इसमें मूनलाइट ग्लो सेल्फी लाइट और f/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद हैं।
Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro की उपलब्धता:
इन फोन्स की बिक्री भारत में 22 नवंबर से शुरू होगी। इन्हें एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। आपको बता दें कि Zero 5 को 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। वहीं, Zero 5 Pro को 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इन दोनों फोन्स में इसके अलावा कोई अंतर नहीं है। इन्हें शैंपेन गोल्ड, रेड और सैंडस्टोन ब्लैक कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकेगा।
Infinix Zero 5 और Zero 5 Pro के फीचर्स:
इनमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ 5.98 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। ये फोन्स 2.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इनकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही ये एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर काम करते हैं। इनके रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
कैमरा और बैटरी:
फोटोग्राफी के लिए इनमें ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। इसका पहला सेंसर एफ/2.0 अपर्चर और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर है। वही, टेलिफोटो लेंस (एफ/2.6 अपर्चर) के साथ दूसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4350 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स मौजूद हैं।