28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

24 घण्टे में उखड़ने लगी बड़िहाट में बनी डामर रोड…….

नगर क्षेत्र में हुई डामर रोड की मरम्मत 24 घण्टे में ही बयाँ करने लगी असलियत,पेंटिंग के 24 घण्टों के अंदर ही उखड़ने लगी छर्रियाँ…….

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NoI:-नगर क्षेत्र के मोहल्ला बड़िहाट में काफी समय से बदहाल पड़ी डामर रोड की रिपेयरिंग का काम बीते दिनों कराया गया जो निर्माण के 24 घण्टों के अन्दर ही उखड़ने लगी।सूत्रों के हवाले और और मौके का मुआयना कर पाया गया गया कि इस रिपेयरिंग के निर्माण कार्य मे बड़े पैमाने पर गोल माल किया गया है,जिसके मुताबिक मानक के विपरीत तारकोल का इस्तेमाल कर सूखी सूखी पत्थर की छररी डलवा दी गयी जो सुबह होते ही उखने लगी।बताया जाता है कि बीते वित्तीय वर्ष में पालिका फंड में मौजूद सरकारी धन का बन्दरबांट करने के लिये आनन फानन में ये सब काम कराये जा रहे हैं बल्कि इन सबका भुगतान कई महीने पहले निकाला जा चुका है और इस समय वह काम करा कर नव गठित पालिका बोर्ड के द्वारा उन्ही कामों को दोबारा कराने की योजना बनाई जा रही है।कुल मिला कर बड़िहाट में बनी ये रोड अपने भाग्य पर आँसू बहाती नजर आ रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें