सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के गोंदलामऊ(सीतापुर)।चंबल के पूर्व दस्यु सम्राट व अन्तर्राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक दद्दा मलखान सिंह 24 फरवरी को विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र के कैलाश आश्रम में अर्कवंशी उत्थान महारैली को सम्बोधित करेगें।इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय खंगार अर्कवंशी महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष कुंंवार गुलाब सिंह खंगार सहित खगांर,अर्कवंशी,सूर्यवंशी के कई समाजसेवी कार्यक्रम में पहुचेंगे।यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक योगेंद्र सिंह अर्कवंशी ने दी।