28 C
Lucknow
Tuesday, March 21, 2023

राजधानी लखनऊ में डेंगू के मिले 24 नए संक्रमित मरीज, एक महिला की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। लखनऊ में डेंगू के 24 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इस दौरान सरोजनी नगर के माती गांव में तैनात 46 वर्षीय शिक्षिका की डेंगू से मौत हो गई।

डेंगू के पाए गए 24 नए संक्रमित मरीजों में चंदरनगर के पांच, अलीगंज के चार, नवल किशोर रोड के चार, ऐशबाग के चार और सिल्वर जुबली के तीन नए मामले सामने शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी के अनुसार सीएमओ की टीम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के 2133 घरों में द्वारा किया गया है। इस दौरान मच्छर जनित स्थितियां पाए जाने पर 13 घरों को नोटिस जारी की गई है।

बता दें कि इस बार लखनऊ नगर निगम की ओर से फागिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। डेंगू के मामले में हल्की भी लापरवाही लोगों के लिए भारी पड़ सकती है। डाक्टरों का कहना है कि इस वायरल की चपेट में आने के बाद बिना चिकित्सक परामर्श के कोई भी दवा लेना खतरनाक साबित हो सकता है।

डेंगू के लक्षण और बचाव

डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार के साथ खांसी, सिरदर्द, शरीर में दर्द होना, चकत्ते पड़ना, सुबह के समय शरीर में जकड़न, घुटनों व हाथ के जोड़ में दर्द, सर्दी होना शामिल होता हैं। सिविल अस्पताल के फिजिशियन डा. आनंद बताते हैं कि कई बार लक्षणों के नजरअंदाज करने से प्लेटलेट्स का स्तर गिरने लगता है। इसलिए इन लक्षणों के दिखने पर जल्द से जल्द चिकित्सकीय परामर्श पर उपचार शुरू कर देना चाहिए। इन बातों के साथ बरतें सावधानी- आम संक्रमण में खांसी, नजला, गले में खराश, आदि होती है। डेंगू में बदन दर्द, तेज बुखार, आंखों के नीचे दर्द, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द के साथ शरीर में लालिमा या चकत्ते पड़ सकते हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

Leave a Reply