25 के• वी• ए• विद्युत ट्रांसफारमर फुंका ग्रामीणों व किसानों ने किया जोरदार नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन।कैसरगंज : (दिलशाद अनसारी) NOI:- आज बुद्धवार को कैसरगंज थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत भरथा शहबाजपुर में ग्राम पंचायत प्रधान व भाकियू (भानु) अराजनैतिक संगठन के जिला मन्त्री शर्मा सिंह व किसान नेता जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र अन्ना के नेतृत्व में सैकडो पुरूषों ने विद्युत ट्रांसफारमर के नीचे ही इकट्ठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित होकर किया धरना प्रदर्शन। और एक मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय बहराइच को भेजकर तत्काल प्रभाव से फुंके हुए 25 के• वी• ए• विद्युत ट्रांसफारमर को बदलने की मांग किया।प्रदर्शन करते हुए ग्राम पंचायत प्रधान शर्मा सिंह ने कहा कि अब ग्राम पंचायत में बिजली उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 100 हो चुकी है। अधिक बिजली उपभोक्ता होने के कारण से बिजली ट्रांसफारमर बार बार फूंक जाता है। जिससे आम जनता को काफी तकलीफ उठानी पड़ती है।
बिजली विभाग की कार्यशैली से नाराज होकर किसान नेता भाकियू (भानु) अराजनैतिक संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र अन्ना ने कहा कि इस ग्राम पंचायत में लगभग 25 दिन से बिजली सप्लाई बाधित है। और बिजली विभाग को जानकारी देने के बाद भी अब तक कोई भी ठोस कार्यवाही नही हुई है। जिसका हमें बहुत ही अफसोस व दुखः है।
चेतावनी देते हुए भाकियू भरथा शहबाजपुर के ग्राम पंचायत अध्यक्ष स्वतंन्त्र पाल सिंह ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर फुंके हुए विद्युत ट्रांसफारमर को नही बदला गया, तो हम सभी किसानों को मजबूर होकर कैसरगंज में स्थापित पावर स्टेशन का घेराव करकें, करेगें भारी जन आन्दोलन जिसकी सारी जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों की होगी।
इस दौरान सत्य नरायन सिंह, बलवान सिंह, रहीम अहमद, नकछेदी गौतम, चितकुमार गौतम, मनोज सिंह, सर्यभान सिंह, वीजेन्द्र सिंह, बंगा लोधी, पहलवान सिंह, द्वरिका सिंह, इन्द्रराज क्षेत्र पंचायत सदस्य, श्री पाल सिंह, अनरूध सिंह, अजित सिंह, उत्तम सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, प्रमोद सिंह, सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।