मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। नोएडा एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को थाना मीरापुर क्षेत्र में 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश इंद्रपाल को मुठभेड़ में मार गिराया, उसके अन्य साथी फरार हो गए। मुठभेड़ में बदमाश की एक गोली एसटीएफ के दरोगा योगेंद्र सिंह के सीने में लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने की वजह से उनकी जान बच गई। मारे गए बदमाश पर दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, रुड़की हरिद्वार में लूट, हत्या और डकैती की वारदात के लगभग 29 मुकदमे दर्ज हैं।
मारा गया बदमाश इंद्रपाल (35) पुत्र जयप्रकाश गांव नूरपुर थाना मंसूरी गाजियाबाद का रहने वाला था और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। नोएडा एसटीएफ और दिल्ली की स्पेशल सेल भी उसकी तलाश कर रही थीं। शुक्रवार को एसटीएफ के एसपी राजीव नारायण सिंह को उसके मीरापुर, मुजफ्फरनगर क्षेत्र में होने की सूचना मिली, जिसके बाद एसटीएफ ने उसकी घेराबंदी शुरू की।
सीओ जानसठ एसकेएस प्रताप, मीरापुर इंस्पेक्टर अरविंद सिंह, जानसठ इंस्पेक्टर अनिल सिंह और स्थानीय पुलिस को भी बुला लिया गया। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने उसे गांव नंगला खेपड़ के जंगल में करणपाल निवासी कासमपुर के गन्ने के खेत में ढेर कर दिया। पुलिस की गोली बदमाश इंद्रपाल सिंह के सिर में लगी है। मौके से पुलिस को एक बंदूक, दो 9 एमएम की पिस्टल, बड़ी मात्रा में खोखा, कारतूस आदि सामान बरामद हुआ है। एसटीएफ एसपी ने बताया कि बदमाश के फरार साथियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।