28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

25000 का इनामी बदमाश आया गिरफ्त में,नगर पुलिस को मिली ये सफलता……..

25000 का इनामी बदमाश आया गिरफ्त में,नगर पुलिस को मिली ये सफलता…….
बहराइच : (अब्दुल अज़ीज़)NOI :-​Uploading…​ जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत कोतवाली नगर को एक अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई है जिसके तहत 5 साल से फरार चल रहे एक 25000 रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।    मे अपराधिक मामलो मे फरार/वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश श्री जुगुल किशोर पुलिस अधीक्षक बहराइच ने उ0नि0 नवीन कुमार मिश्रा  स्वाट टीम प्रभारी बहराइच को निर्देश दिया था ।कोतवाली नगर प्रभारी के मुताबिक़ जिले की स्वाट टीम और कोतवाली नगर पुलिस के संयुक्त सहयोग से साल 2011 से फरार चल रहा शातिर बदमाश अरुण कुमार सोनी उर्फ़ सोनू को स्थानीय रोडवेज के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसके सन्दर्भ में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या- 989/2011 धारा 406/420 आई पी सी के तहत पिछले पांच सालों से तलाश थी।इस अपराधी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की ओर से 25000 रूपये का इनाम भी घोषित था।प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एस पी सिटी कमलेश दीक्षित और सी ओ सिटी के निर्देशन मे कोतवाली नगर प्रभारी व स्वाट टीम ने नाका बन्दी कर गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।इस अपराधी के सन्दर्भ में कोतवाली नगर क्षेत्र के ब्राह्मणी पुरा निवासी पीयूष कुमार जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 -989/2011 धारा 406/420 भा.द.वि.  पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा वादी की दुकान से दिनांक 06.07.2011 को 06 सेट सोने के जेवरात (हार) धोखाधड़ी करके फरार हो  गया था । जिसके उपर पूर्व से 1000/- रूपये का ईनाम घोषित था l अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 28.09.2017 को  पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000/- रुपये की पुरस्कार घोषित की गयी थी । जिसे आज दिनांक04.10.2017 को गिरफ्तार किया गया है l 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें