नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से कम होते देखे जा रहे है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले आए है इस दौरान 12,718 लोगों की डिस्चार्ज किया गया है। और 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। जिसमें केरल के 7,167 मामले और 167 मौतें शामिल हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों को आंकड़ा अब 3,42,85,814 पहुंच गया है। कुल संक्रमित मामालों में से अब तक 3,36,68,560 लोगों को रिकवरी हुई हैं। वहीं देश में कोरोना संक्रमण के 1,58,817 मामले अभी भी सक्रिय है। अब तक 4,58,437 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। भारत में अब तक 1,06,31,24,205 लोगों की कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 8,81,379 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 60,92,01,294 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।