28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

देश में 24 घंटों में कोविड-19 के 25467 नए केस आये सामने, रिकवरी दर 97.86 फीसदी

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले राहत देने वाले है। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 25,467 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 39,486 लोगों ने कोरोना को मात दिया है और 354 लोगों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के नए केस आने के साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3,24,74,773 पहुंच गई हैं। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,17,20,112 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है।देश में रिकवरी रेट में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और अब यह बढ़कर 97.86 फीसदी हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के 3,19,551 केस अभी भी सक्रिय हैं। जो कि 156 दिनों में सबसे कम है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक मरने वालो की संख्या 4,35,110 हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 63,85,298 डोज लगाई गई है। अब तक कुल जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है। #CovidVaccine

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि सोमवार को देश में 16,47,526 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 50,93,91,792 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।#COVID-19

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें