28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

यूपी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 26 नए रोगी, 15 लोग डिस्चार्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 26 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15 लोग डिस्चार्ज हुए। जबकि प्रदेश के 75 में से 24 जिले में अब कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी एक्टिव केस नहीं है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 239 है। अब तक सूबे में 16,86,323 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। कल प्रदेश में 2,31,390 सैंपल की जांच की गई। अब तक 7,32,18,111 कोविड सैम्पल की जांच हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.01 प्रतिशत बनी है तो रिकवरी दर 98.70 फीसदी है। बीते 24 घंटे में टेस्टिंग में 63 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया है। जबकि मात्र 12 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए है।

सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि प्रदेश में संक्रमण कम हुआ है। लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। कोरोना संक्रमण की शृंखला को तोड़ने में हर नागरिक अपना योगदान दें। साथ ही बताया कि भीड़ में जाने से बचें, कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करें।

उत्तर प्रदेश में टीकाकरण जारी है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 7 करोड़ 69 लाख 93 हजार के पार हो चुका है। अब तक 6 करोड़ 46 लाख से अधिक नागरिकों ने कोविड से बचाव के लिए टीके की कम से कम एक खुराक प्राप्त कर ली है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें