नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,115 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 34,469 लोगों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है और 252 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 3,35,04,534 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,27,49,574 कोरोना संक्रमण को मात देकर घर लौट चुके है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के 3,09,575 मामले अभी भी एक्टिव है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,45,385 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 96,46,778 डोज लगाई गई है। इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन का आंकड़ा 81,85,13,827 पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में सोमवार को को कोरोना वायरस के लिए 14,13,951 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 55,50,35,717 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।