नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 26,964 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 34167 लोगों को इलाज के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है और 383 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 3,35,31,498 पहुंच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,27,83,741 लोगों की रिकवरी हो चुही है। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के 3,01,989 मामले अभी भी एक्टिव है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 4,45,768 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस की 82,65,15,754 लोगों की वैक्सीन लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में मंगलवार को को कोरोना वायरस के लिए 15,92,395 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 55,67,54,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।