28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

UP में शनिवार को कोरोना के मिले 16740 व लखनऊ में 2660 नए केस, 16 की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 16,740 मामले सामने आए और 15,757 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान संक्रमित लोगों में से 16 लोगों की मौत दर्ज़ की गई।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 96,642 सक्रिय मामले हैं।जिनमें 94,002 लोग होम आइसोलेशन में हैं। अस्पताल में करीब 1.5 फीसदी लोगों को ही भर्ती कराना पड़ रहा है।  प्रदेश में 24 घंटे में 2,37,109सैंपल की जांच की गई हैं।

उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 14,29,87,142 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, इनमें से 9,42,33,071  लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 74,59,772 को पहली डोज़ लग चुकी है।

राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 2,660 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई है। लखनऊ में शनिवार को चिनहट में 377,  अलीगंज में  341,  आलमबाग में 328, इंदिरानगर में 202 और सरोजनीनगर में 218 के मरीज मिले है। इसके अलावा बाराबंकी में 192, सुल्तानपुर में 168, रायबरेली में 230, सीतापुर में 199, बहराइच में 104, अमेठी में 113 मरीज मिले हैं।

वहीं जौनपुर और रामपुर के दो-दो और गाजियाबाद, मेरठ, वाराणसी, कानपुर नगर, शामली, शाहजहांपुर, ललितपुर, अंबेडकर नगर, औरैया, मऊ का एक-एक मरीज शामिल है। वहीं किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करें।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें