28 C
Lucknow
Friday, October 11, 2024

28 दिन बाद जेल से बेल पे निकली रिया चक्रवर्ती

दीपक ठाकुर

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सुर्खियों में आई उनकी प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को ही उनकी रहस्यमयी मौत का दोषी माना जा रहा था।माना ये जा रहा था कि सुशांत की जान उसी की वजह से गई है जिसमे ड्रग्स का कोई खेल ज़रूर है इसी बात की पड़ताल का ज़िम्मा एनसीबी को दिया गया उसके द्वारा रिया के मोबाइल से ड्रग्स को लेकर कई चैट एनसीबी के हाथ लगी जिसके बाद एनसीबी ने रिया को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कामयाबी पाई इस बीच रिया के वकील मानशिन्दे ने कई बार बेल की अपील की लेकिन हर बार बेल नामंजूर हुई पर 28 दिन बाद कोर्ट से रिया को एक लाख के निजी मुचलके पर ज़मानत दे दी गई साथ ही उनका पासपोर्ट सरेंडर करने की बात कही गई है।

रिया की जमानत पर उनके वकील मानशिन्दे का कहना है कि रिया का बाहर आना लाज़मी था क्योंकि उनकी गिरफ्तारी ही गलत थी वही उनका ये भी कहना है कि अब रिया का भाई शोविक और बाकी लोगों को भी आसानी से जमानत मिल जाएगी।यहां आपको बता दें कि आज ही सीबीआई की टीम दिल्ली से मुम्बई पहुंची है अब वो सुशान्त केस में दूसरे राउंड की पूछताछ शुरू करने जा रही है ऐसे में ये कहा जाना गलत नही होगा कि रिया चक्रवर्ती पर जेल जाने की तलवार अभी भी लटक रही है क्योंकि सीबीआई की नज़र में रिया के खासमखास ही संदिग्ध हैं और वही रिया के लिए कोई ना कोई मुसीबत ज़रूर खड़ी कर सकते हैं फिलहाल की खबर यही है कि रिया को जेल से 28 दिन के बाद बेल मिल गई है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें