नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। भारत में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 28,718 लोग ठीक हुए है और 311 लोगों की मृत्यु हुई। देश में आए कुल नए मामलों मे से अकेले केरल में 12,161 नए रोगी और 155 लोगों की मौतें शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आए कोरोना वायरस के नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर कुल 3,37,39,980 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,30,14,898 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके है। वहीं देश में कोरोना वायरस के अभी भी 2,77,020 मामले एक्टिव है। कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 4,48,062 पहुंच गई है।
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में मुताबिक, भारत में अब तक कुल 88,34,70,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सिन दी जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 15,06,254 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 56,89,56,439 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।