नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में एक बार फिर से कमी देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,591 नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौतों का आंकड़ा थोड़ा बढ़ा है। इस दौरान कोरोना से 338 लोगों की मौत हो गई है और 34,848 लोग ठीक हुए है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.87 प्रतिशत है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,32,39,921 हो गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,24,09,345 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है। देश में रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत है।
भारत में कोविड-19 के 3,84921 मामले अभी भी एक्टिव है। जो कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.16 प्रतिशत हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से मारने वालों की संख्या अब 4,42,655 हो गई है। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 73,82,07,378 पहुंच गया है।