28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

3 घंटे विमान में बैठे रहे लालू प्रसाद, नहीं उड़ने दिया प्लेन



रांची। आए दिन चर्चाओं में रहने वाले बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद को एक हादसे का असर झेलना पड़ा। शुक्रवार की शाम उड़ान भरने वाला रांची-पटना विमान सेवा तीन घंटे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर रोके रखा गया। जबकि पूर्व में सभी यात्रियों की बोर्डिग कर दी गई थी और सभी यात्री विमान में सवार हो गए थे। इस विमान में लालू प्रसाद भी मौजूद थे। बता दें पटना में इंडिगो विमान हादसा की जांच के मद्देनजर इस विमान को रोका गया था ।

प्लेन पटना से दिल्ली जा रहा था। उसमें 174 लोग सवार थे। शाम 5.57 बजे प्लेन रनवे पर टेकऑफ करने जा रहा था, इसी दौरान केबिन में क्रू मेंबर ने धुआं उठते देखा, जिसके बाद पैसेंजर्स को बाहर निकालने का फैसला किया गया। प्लेन रोकने के बाद पायलट ने पैसेंजर्स से बाहर निकलने को कहा। रनवे पर ही पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसका असर रांची हवाई अड्डे पर भी पड़ा। रांची से पटना जानेवाला इंडिगो का विमान तीन घंटे तक रांची में ही खड़ा रहा। इस विमान में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत 147 यात्री मौजूद थे।

सूचना मिली कि इंडिगो के विमान के इंजन में विस्फोट हो गया

विमान अपने निर्धारित समय 5.55 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने के लिए तैयार था। सभी यात्री विमान में सवार हो चुके थे। तभी पटना एटीसी से सूचना मिली कि इंडिगो के विमान के इंजन में विस्फोट हो गया है। इस वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमानों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें