28 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

3 बच्चों को टैंक में डुबोकर माँ ने ली जान, जानें आखिर क्यों उठाया ये कदम

maother killed three childrens by drowned them in water tank, she told to police the reason

नई दिल्ली, एजेंसी ।अपने ही तीन बच्चों को टैंक में डुबोकर मारने वाली मां ने पुलिस के सामने खुलाया कि उसने यह खौफनाक कदम आखिर क्यों उठाया। घटना हरियाणा के झज्जर की है। तीन बच्चों की कातिल मां नूतन ने बयान दिया कि ससुराल पक्ष को सबक सिखाने के लिए उसने यह कदम उठाया था। उसने बताया कि उसका पति के साथ झगड़ा हो गया था। क्योंकि पति होली के दिन शराब पीकर आया था। जब वह पति के साथ झगड़ रही थी तो ननद पिंकी भी अपने भाई विनोद की तरफदारी कर रही थी, जोकि उसे नागवार गुजरा। पिंकी को उल्टा जवाब दिया तो विनोद ने नूतन की पिटाई कर दी।

maother killed three childrens by drowned them in water tank, she told to police the reason

नूतन ने ससुराल वालों को सबक सिखाने के लिए तीनों बच्चों को पानी के टंकी में फेंक दिया। पुलिस ने नूतन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि 13 मार्च की रात बरहाणा गांव निवासी नूतन ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा था कि वो अपने तीन बच्चों के साथ पानी के टैंक में डूबकर आत्महत्या कर रही है, उसे न्याय चाहिए। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और नूतन के घर पहुंची।

maother killed three childrens by drowned them in water tank, she told to police the reason

पुलिस के पहुंचने से पहले ही नूतन अपने तीनों बच्चों को पानी के टैंक में डाल चुकी थी। पुलिस ने नूतन बेसुध हालत में पीजीआई में दाखिल करवाया। तीनों बच्चों की दादी सुदेश की शिकायत पर नूतन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था। चिकित्सकों की ओर से अनफिट करार दिए जाने से पुलिस नूतन को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी। शनिवार को चिकित्सकों ने जैसे ही नूतन को डिस्चार्ज किया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें