नोएडा। दिल्ली से सटे नोएडा में तीन युवतियों से 9 लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित युवतियों का आरोप है कि 9 लोगों ने बंदूक की नोंक पर रात भर दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर युवतियों को बुरी तरह पीटा गया।
फार्म हाउस दिल्ली परिवहन विभाग में तैनात अधिकारी का है। पीड़ित युवतियों के मुताबिक, फार्म हाउस में लाने के बाद आरोपितों ने आसपास के फार्म हाउस पर तैनात 6 और कर्मचारियों को बुला लिया और बंदूक की नोक पर रात भर दुष्कर्म किया। वहीं, विरोध करने पर महिलाओं को बुरी तरह पीटा गया।
युवतियों की शिकायत के बाद पुलिस ने 7 आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपित समेत दो लोग फरार हैं। सूचना के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपी तीनों युवतियों को 3-3 हजार रुपए में बात कर तीन ग्राहकों के लिए नोएडा ले आए थे। मगर इसके बाद कुल 9 लोगों ने तीनों युवतियों के साथ दुष्कर्म किया था।
पकड़े गए आरोपी अखिलेश यादव, लवलेश यादव, भोला यादव, अंजन यादव, राजेश, सतीश व राजकुमार हैं। वहीं फरार हुए दो आरोपी मुलायम सिंह व पंकज है। इनमें मुलायम सिंह ओला कैब ड्राइवर है। वह दिन में ओला कैब चलाने के बाद फार्म हाउस में कार्यरत कर्मचारी लवलेश के साथ दिल्ली के लाजपत नगर में गया था।
यह है मामला
मगंलवार रात करीब 11:30 बजे तीन युवतियों से इन्होंने 3-3 हजार रुपए में बात की और नोएडा सेक्टर-18 लाने के लिए तैयार कर लिया। इसके लिए लवलेश ने एडवांस में 3600 रुपए भी दे दिए थे। इसके बाद तीनों युवतियों को लेकर सेक्टर-135 स्थित एचपीएस फार्महाउस में लेकर आ गए।
दिल्ली के परिवहन विभाग में अधिकारी का है फार्म हाउस
इस घटना के बारे में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि लवलेश जिस फार्महाउस में केयरटेकर का काम करता है वह दिल्ली के परिवहन विभाग में तैनात किसी अधिकारी का है। हालांकि, इस संबंध में अभी वेरिफिकेशन किया जा रहा है और जल्द ही उनसे भी पूछताछ की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि फरार दूसरा आरोपी पंकज बाउंसर है। इन आरोपियों ने तीनों युवतियों से 3 लोगों के साथ सहमति की बात हुई थी। हालांकि, फार्महाउस में आने के बाद आसपास के फार्महाउस में तैनात गार्ड व अन्य भी आ गए। दरअसल, इनकी पहले से ही सामूहिक दुष्कर्म करने की योजना थी। इसलिए घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवतियों को दिए हुए एडवांस 3600 रुपए भी छीन लिए थे।