28 C
Lucknow
Friday, January 24, 2025

30 साल से आदमी रह रहा था चट्टान में घर बनाकर, अंदर दिखीं ये सब चीजें…

Benito Hernandez lived under a rock for 30 years

नई दिल्ली, एजेंसी। चट्टानों से घिरी हुई दिवार और अंदर उस आदमी का घर, जो अपनी बीवी और 7 बच्चों के साथ 30 साल से रह रहा है। उसके घर के अंदर न बिजली है न पानी फिर भी यह परिवार खुशी से रह रहा है। देखें अगली स्लाइड में घर के अंदर की तस्वीरें…

टैक्सस का रहने वाला ये आदमी और उसका परिवार 30 सालों से इस रेगिस्तान में रहता है। उस आदमी का नाम बनिटो है, उसका और उसकी पत्नी का कहना है कि हमें यहां बहुत आराम मिलता है।हम कहीं और नहीं जाना चाहते हैं। हालांकि उसके घर में पानी और बिजली नहीं है, उसका काम स्टोव और झरने के पानी से चलता है। यही नहीं उस आदमी ने पास में खेती करके कुछ पौधे और थोड़ी फसल भी पैदा कर ली है।

Benito Hernandez lived under a rock for 30 years

131 फीट ऊंचे पहाड़ पर अकेला घर है, जलती धूप में भी ये परिवार आराम से अपनी जिंदगी जी रहा है। ये इनकी मजबूरी नहीं एक शौक है। 7 बच्चों के इस पिता का कहना है कि उसे भी नहीं पता था कि वो एक चट्टान को घर में बदल देगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें