नई दिल्ली, एजेंसी । आजकल वीडियो, ऑडियो और फोटो से ज्यादा सोशल मीडिया में जीआईएफ (GIF) का यूज होने लगा है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। जीआईएफ या जिफ का सबसे बड़ा फायदा है ये कम स्टोरेज लेता है। वैसे तो इंटरनेट पर तमाम जिफ हैं, लेकिन कई बार हम मनचाहा जिफ बनाना चाहते हैं लेकिन कैसे बनेगा यह कई लोगों को मालूम नहीं है।
अपने मोबाइल फोन से कैसे बनाएं जिफ
गूगल प्ले-स्टोर से GIF Maker या GIF Editor ऐप डाउनलोड करें। ऐप ओपन करने पर आपको क्रिएट न्यू का ऑप्शन दिखेगा। वहां से आप जिफ फाइल बना सकते हैं। साथ ही यदि आप लाइव वीडियो को जिफ बनाना चाहते हैं तो ऐप में इसके लिए ‘शूटिंग जीआरएफ’ का भी विकल्प है।
वीडियो से कैसे बनाएं जीआईएफ
आपके फोन में व्हाट्सऐप पर वीडियो भी आते हैं। इन वीडियो को भी टाइमरेंज सेट करके आप जिफ बना सकते हैं। इस ऐप में वीडियो का भी ऑप्शन है। क्रिएट न्यू पर क्लिक करने पर आपके सामने एक पॉप अप आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप फोटो से जिफ बनाना चाहते हैं, कैमरा से बनाना चाहते हैं या फिर फोन में मौजूद वीडियो से बनाना चाहते हैं। जीआईएफ मेकर की मदद से आप 9 जिफ फोटो का एक कोलाज भी बना सकते हैं।