28 C
Lucknow
Sunday, October 13, 2024

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना संक्रमण के 30941 नए मामले, 36275 ठीक

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिनों की अपेक्षा कुछ राहत देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 30,941 नए मामले दर्ज किया गया है। वहीं इस दौरान 36,275 लोग रिकवर हुए है और 350 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई है। वहीं केरल में एक दिन में 19,622 नए केस आए और 132 लोगों की मौत दर्ज की गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ो के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के 3,70,640 मामले अभी भी एक्टिव है। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 3,19,59,680 पहुंच गई है। अब तक भारत में 4,38,560 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि देश में इससे पहले कोरोना संक्रमण के नए मामले गुरुवार को 46,164 शुक्रवार को 44,658 शनिवार को 46,759, रविवार को 45,083 और सोमवार को 42,909 दर्ज किया गए थे।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 64,05,28,644 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के लिए 13,94,573 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 52,15,41,098 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें