नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 34,113 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 91,930 लोगों की रिकवरी हुईं है और 346 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में नए मामलों के साथ ही कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या कुल 4,26,65,534 पहंुच गई है। कुल संक्रमित मामलों में से अब तक कुल 4,16,77,641 लोगों की रिकवरी हो चुकी है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,78,882 है। रिवकरी दर 97.68 प्रतिशत हो गई है और अब तक कुल 5,09,011 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।
देश में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक कुल 172 करोड़, 95 लाख 87 हजार 490 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 10,67,908 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 75,18,03,766 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।