नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। नए मामलों में दो दिनों से थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13,091 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 340 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई और 13,878 कोरोना रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल संक्रमित मामलों में से अब तक 3,38,00,925 लोगों को रिकवरी हो चुकी है। रिकवरी दर 98.25 प्रतिशत से अधिक है। वहीं देश में अभी भी कोरोना वायरस के 1,38,556 मामले सक्रिय है। और अब तक 4,62,189 लोगों की कोविड-19 के मृत्यु हो चुकी है।
#Unite2FightCorona#LargestVaccineDrive
????? ?????https://t.co/FrxOT24YlR pic.twitter.com/yUh9VDXz7i
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 11, 2021
देश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई जारी है। जिसके लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर टीकाकरण किया जा रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों को कोविड की 57,54,817 लोगों की वैक्सीन लगाई गई है। अब तक 110.23 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
#LargestVaccineDrive #VaccineCentury pic.twitter.com/c9Bjtenq5B
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) November 11, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में बुधवार को कोरोना वायरस के लिए 11,89,470 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 61,99,02,065 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes @PIB_India @mygovindia @COVIDNewsByMIB #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/yBMETJIbYm
— ICMR (@ICMRDELHI) November 11, 2021