नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों एक बार फिर 40 हजार के अंदर आये है। लेकिन कोविड के मामलों में उतार चढ़ाव जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 34,937 नए मामले सामने आए हैं और 260 लोगों की मौत हो गई है। इनमे से 26,200 नए मामले अकेले केरल के है और 114 मौतें शामिल है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में नए मामलों के साथ ही कोरोना संक्रमितों संख्या अब बढ़कर कुल 3,31,74,954 हो गई है। वहीं एक दिन में 37,681 लोगों की रिकवरी हुई है। अब तक कुल 3,23,42,299 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर ठीक हुए है। भारत में कोविड-19 के 3,90,646 मामले अभी भी एक्टिव है। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं कोरोना संक्रमण से मारने वालों की संख्या अब 4,42,009 हो गई है।
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण लगातार जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 72,37,84,586 पहुंच गया है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 17,87,611 सैंपल टेस्ट किए गए। अब तक कुल 53,86,04,854 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।