जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच: रात्रिगश्त दौरान व बैंक सूरक्षा व चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति के क्रम में रोकथाम नेपाल कर्णाली शराब की तस्करी के मद्देनजर आरक्षी प्रमोद कुमार विश्वकर्मा आरक्षी जीतेन्द्र कुमार यादव द्वारा नेपाल से चोरी छिपे नेपाली कर्णाली शराब लेकर आते समय करीब 10.30 बजे नहर पुलिया बहद ग्राम टिकुईया के पास से 35 शीशी नेपाली कर्णाली शराब सहित एक व्यक्ति अंग्रेज पुत्र मोलहे निवासी लखैया थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच को पकडा गया जिसे जुर्म से अवगत कराते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 467/19 धारा 60/63 आवकारी एक्ट बनाम अंग्रेज के पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।