नई दिल्ली। बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर एक तस्वीर जारी की है, जिसमें मायावती के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी नजर आ रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है, जब मायावती और अखिलेश दोनों एक ही पोस्टर में दिखे हैं। पार्टी ने विपक्ष की एकता के लिए जारी किए पोस्टर में मायावती और अखिलेश के अलावा आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ-साथ जेडीयू के बागी नेता शरद यादव की भी तस्वीर में नजर आ रहे हैं।
BSP के पोस्टर में मायावती-अखिलेश साथ-साथ
यह ट्वीट बीएसपी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से किया गया है। वहीं, बीएसपी के अध्यक्ष राम अचल राजभर ने पार्टी के ऑफिशल अकाउंट होने से मना किया है। यह पोस्टर ट्वीटर के माध्यम से उस समय जारी किया गया है, जब पटना में 27 अगस्त को एक बड़ी विपक्ष रैली का आयोजन होने वाला है। आपको बता दें कि इस रैली का आयोजन आरजेडी ने किया है, जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं।
पटना में सयुंक्त विपक्ष रैली के बाद वलसाड में कांग्रेस के बुलावे पर एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया है। 1 सितंबर को होने वाली इस रैली में भी मायावती, अखिलेश यादव और आरजेडी समेत कई विपक्षी पार्टियों के नेता भाग लेंगे।